Site icon Monday Morning News Network

स्वतन्त्रता दिवस पर डीआरएम आसनसोल ने बताई ये बातें , रेलवे को हुई इतनी कमाई

तिरंगे को सलामी देते हुये व बच्चों के साथ वृक्षारोपण करते हुये सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल

पुर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने 73 वां स्‍वतंत्रता दि‍वस मनाया

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने 15.08.2019 (गुरुवार) को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,आसनसोल 73 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया। सुमित सरकार,मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

80 प्रतिशत ट्रेनें नियमित और समय से चली

इस अवसर पर उन्होंने अपने भाषण में कहा कि आसनसोल मंडल महत्त्वपूर्ण कोलियरी, पावर प्लांट, स्टील प्लांट, सीमेंट प्लांट और स्पॉन्ज प्लांट को अपनी सेवा प्रदान करता है। समयनि‍ष्‍ठता, संरक्षा और स्वच्छता इस मंडल का केंद्रि‍त क्षेत्र रहे हैं और जुलाई, 2019 के अंत में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की समयनिष्ठता 80.00%है।

उन्होंने आगे उल्लेख किया कि बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला के दौरान,जसीडीह में विस्तृत यात्री सुख-सुविधा मदों व्यवस्था की गई यथा जसीडीह और बैद्यनाथ धाम स्टेशनों पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर, जन उद्घोषणा प्रणाली, वीडियो पूछताछ, जसीडीह के लिए विशेष रेलगाड़ियाँ चलाया जाना, जसीडीह में विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव का प्रावधान आदि।

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की झांकी

श्रावणी मेले के अतिरिक्त यात्री संख्या से करीब बारह करोड़ की अतिरिक्त कमाई हुई

12 अगस्त तक यात्रियों की संख्या में वृद्धि के कारण अर्जन 11,81,51,478/-रुपये हुआ,जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 5% बेहतर है। इस साल आसनसोल मंडलने जुलाई के दौरान रिकॉर्ड उच्च लोडिंग दर्ज किया है। यह 14.79 मीट्रिक टन रहा है, जो पिछले साल की तुलना में 3.64% बेहतर है। जुलाई 2019 तक मंडल की कुल कमाई 1490.66 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 05.22%अधिक है।

नयी यात्री सुख-सुवि‍धाएँ मुहैया करायी गयी

यात्री और कर्मचारि‍यों की सुख-सुवि‍धा के मदें समग्रत: रेलवे के परि‍प्रेक्ष्‍य में और वि‍शेषत: मंडल के परि‍प्रेक्ष्‍य में ध्‍यानाकर्षण का केंद्र बिंदु रहा है। आसनसोल मंडल द्वारा मंडल के आसनसोल और जसीडीह में बैवरेज़ लाऊँज़ और बोटल-क्रॅशिंग मशीन जैसी कुछ नयी यात्री सुख-सुवि‍धाएँ मुहैया करायी गयीं हैं। बैवरेज़ लाऊँज़ में इसकी बुकिंग कराने वाले यात्रि‍यों को सम्‍मानस्‍वरूप चाय/कॉफी या पानी की बोतल दी जाती है।

‘प्रोजेक्‍ट उत्‍कृष्‍ट’ के तहत यात्रि‍यों की बेहतर संतुष्‍टि‍ के लि‍ए सभी प्रकार की अत्‍याधुनि‍क सुख-सुवि‍धा प्रदान करने के उद्देश्‍य से ‘जसीडीह-तांबरम एक्‍सप्रेस’ और ‘आसनसोल–हाल्‍दि‍या एक्‍सप्रेस’ को समुन्‍नत बनाया गया। यात्रा अनुभव को सुखद और अधि‍कतम आरामदायक बनाने के लि‍ए वातानुकूलि‍त -2 कोचों में उच्‍च कोटि‍ की पेंटिंग और लेमि‍नेटेड वेनाइल रैपिंग, डि‍स्‍पोज़ल पि‍लो कवर, हेल्‍थ फॉसेट ,स्‍टील डस्‍टबि‍न, वि‍रासत आधृत दृश्‍यावली, रात में चमकनेवाले सीट नंबर, दरवाजे के पास समय-सारणी आदि‍ के इंतजाम द्वारा इन्‍हें पूरी तरह से समुन्नत बनाया गया।

यात्रि‍यों की सुख-सुवि‍धा की बेहतरी के लि‍ए जसीडीह के तालाब का सौंदर्यीकरण,तीर्थयात्रि‍यों के लि‍ए आरामगाह, श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह में न्‍यू बुकिंग ऑफि‍स कॉम्‍प्‍लेक्‍स,न्‍यू टायलेट कॉम्‍प्‍लेक्‍स, आसनसोल और जसीडीह में बैवरेज़ प्रीमि‍यम लाऊँज़, न्‍यू पार्किंग एरि‍या, दुर्गापुर में शयनयान श्रेणी प्रतीक्षालय एवं उच्‍च श्रेणी प्रतीक्षालयों को नवीकृत कि‍या गया।

कर्मचारियों की सुविधा के लिए कई कार्य किए गए

कर्मचारि‍यों के हि‍तार्थ‘प्रोजेक्‍ट सक्षम-।’ के द्वि‍तीय चरण में इस वि‍भाग के प्रत्‍येक लि‍पि‍कीय कर्मचारी को प्रशि‍क्षि‍त कि‍या गया। दूसरे वि‍भागों के अन्‍य लि‍पि‍कीय कर्मियों ने भी इस साप्‍ताह-व्‍यापी प्रशि‍क्षण योजना में उत्‍सापूर्वक भाग लि‍या। इस योजना के तहत रेलवे के शि‍क्षकों को भी सुप्रसि‍द्ध वि‍शेषज्ञों को बुला कर प्रशि‍क्षि‍त कि‍या गया।

टीकेएस के आयोजन के बाद‘प्रोजेक्‍ट सक्षम’ एक अति‍ वि‍शि‍ष्‍ट उपलब्‍धि‍ सि‍द्ध हुई है। आसनसोल मंडल के 347 क्‍वार्टरों में लेड फि‍टिंग्‍स के रि‍-वायरिंग का काम पूरा कर लि‍या गया है। कर्मचारि‍यों के हि‍तार्थ,चरणबद्ध तरीके से क्‍वार्टरों की छतों से रि‍साव की रोकथाम की जाएगी और पूरी तरह से उन्‍हें नवीकृत किया जाएगा।

कर्मचारि‍यों के श्रेष्‍ठ कार्य की प्रशंसा और प्रोत्‍साहन के लि‍ए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रत्‍येक माह शाखा अधि‍कारि‍यों की बैठक में उन्‍हें‘स्‍टार ऑफ द मंथ’के रूप में सम्‍मानि‍त कि‍या जाता है। अब तक 257 रेलकर्मियों पुरस्‍कृत कि‍या जा चुका है।

‘मंडल सांस्‍कृति‍क संगठन’,पूर्व रेलवे उच्‍चतर माध्‍यमि‍क वि‍द्यालय के वि‍द्यार्थियों और भारत स्‍काउट्स एंड गाइड्स के सदस्‍यों द्वारा रंगारंग सांस्‍कृति‍क कार्यक्रम प्रस्‍तुत कि‍ये गये।स्‍वतंत्रता दि‍वस का समापन एक वृहद पौधारोपण अभि‍यान के साथ हुआ जि‍सके अंतर्गत स्‍वयं मंडल रेल प्रबंधक और सभी शाखा अधि‍कारि‍यों के साथ इरवो की सदस्‍यों ने भी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परि‍सर में पौधारोपण कि‍या। इसके अलावा पूरे मंडल में पौधा-रोपण का एक व्‍यापक अभि‍यान चलाया गया एवं लगभग 25,000 पौधों की रोपाई हुई।15.08.2019 को स्‍वतंत्रता दि‍वस समारोह के सफल आयोजन हेतु मंडल रेल प्रबंधक ने वि‍भि‍न्‍न वि‍भागों को पुरस्‍कृत कि‍या।

सुमि‍त सरकार/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने भारत स्‍काउट्स एंड गाइड्स के आसनसोल डि‍स्‍ट्रि‍क्‍ट के ट्रैफि‍क कॉलोनी स्‍थि‍त डेन में भी राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया। भारत स्‍काउट्स एंड गाइड्स के स्‍वयंसेवकों ने यहाँ पर राष्‍ट्रीय एकता पर आधारि‍त वि‍भि‍न्‍न प्रकार के रंगारंग सांस्‍कृति‍क कार्यक्रम प्रस्‍तुत कि‍ये।

Last updated: अगस्त 17th, 2019 by News-Desk Asansol