Site icon Monday Morning News Network

स्वतन्त्रता दिवस पर बोले शिक्षक प्रभारी , मैं यहाँ नौकरी नहीं करता हूँ बल्कि सेवा करता हूँ

अंडाल हिन्दू हिन्दी निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों ने बहुत ही सक्रियता से भाग लिया । विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने झंडात्तोलन किया एवं तिरंगे को सलामी दी। विद्यालय के बच्चों ने भी छोटे से परेड के माध्यम से झंडे को सलामी दी । छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिया । देशभक्ति गीतों पर नृत्य संगीत पेश किया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुये विद्यालय के बच्चे

शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने कहा कि मैं यहाँ नौकरी नहीं करता हूँ बल्कि सेवा करता हूँ और बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए दिन-रात प्रयासरत रहता हूँ।

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर स्थानीय पंचायत सदस्य संदीप दास (मेलु दा), अंडाल हिन्दू हिन्दी विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक आरएन सिंह, एसएन सिंह, ओपीवी सर सहित अभिभावक एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे ।

छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों से अभिभूत आरएन सिंह ने शिक्षक प्रभारी रंजीत साव की प्रशंसा करते हुये कहा कि एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में इस तरह का आयोजन बाकी के प्राथमिक विद्यालयों के लिए अनुकरणीय है।

शिक्षक आरएन सिंह ने कहा कि ये बच्चे देश के भविष्य हैं और देशभक्ति के प्रति इनकी भावना इन्हें जीवन में बहुत आगे ले जाएगी ।

अपने वक्तव्य में पंचायत सदस्य संदीप दास ने विद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया ।

Last updated: अगस्त 15th, 2019 by News-Desk Andal