Site icon Monday Morning News Network

तीन दिवसीय धरना के बाद पीएचई गेट पर शुरू हुआ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

कल्याणेश्वरी। कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट कुल्टी वार्ड संख्या 16 में स्थित राज्य सरकार की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट) के अधीन कार्यरत निजी कंपनी में स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियोजन के लिए बीते तीन दिनों चल रहे धरना प्रदर्शन बेनतीजा रहने के बाद मंगलवार को बाध्य होकर राज्य युवा तृणमूल महासचिव बिश्वजीत चटर्जी, समेत सुब्रतो बाउरी एवं सूरज बाउरी पीएचई मुख्य गेट के समक्ष मंगलवार सुबह से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। भूख हड़ताल प्रारंभ से पहले कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष बिमान अचार्य समेत भारी संख्या में महिला तृणमूल समर्थकों ने भूख हड़ताल पर बैठे राज्य युवा तृणमूल महासचिव बिश्वजीत चटर्जी, समेत सुब्रतो बाउरी एवं सूरज बाउरी को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही प्रबंधन तथा ठेकेदार कंपनी की उदासीनता के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

बताते चलें कि बीते शनिवार से ही बिश्वजीत चटर्जी स्थानीय युवकों के साथ रोजगार की मांग को लेकर तीन दिवसीय धरने पर बैठे थे, तीन दिन बीतने के बाद भी प्रबंधन द्वारा कोई समाधान ना करने पर स्थानीय युवकों के साथ मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठ गये है। अनशन पर बैठे प्रदेश युवा तृणमूल कॉंग्रेस राज्य महासचिव विश्वजीत चटर्जी एवं स्थानीय युवक सूरज बाउरी, सुब्रोतो बाउरी के समर्थन में तृणमूल कॉंग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बिमान आचार्य भी उपस्थित रहे। अनशन को लेकर विश्वजीत चटर्जी ने कहा स्थानीय बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिये तीन दिवसीय धरने पर बैठे थे पर फिर भी पीएचई प्रबंधन एवं ठेका कम्पनी द्वारा कोई उचित जवाब नहीं दिये जाने पर आज से हम लोग आमरण अनशन पर बैठे है । जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, भूख हड़ताल जारी रहेगा । अगर हमलोगों की मृत्यु भी हो गई तो स्थानीय युवक हमारे लड़ाई को जारी रखेंगे। हमलोग शान्तिपूर्ण ढंग से गाँधीगिरी तरीके से आंदोलन पर विश्वासरखते है और स्थानीय युवकों को रोजगार दिला कर ही रहेंगे।

इस संदर्भ में विमान आचार्य ने कहा कि विश्वजीत चटर्जी ने स्थानीय बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए जो आन्दोलन शुरू किया है, उसमें हमसभी लोग एकजुटता के साथ उनकी इस लड़ाई का समर्थन करता हूँ। और आगे भी करता रहूँगा, जिससे पीएचई में नियोजन में धांधली और घूसखोरी समाप्त हो सके।

Last updated: जून 29th, 2021 by Guljar Khan