Site icon Monday Morning News Network

तेतुलिया एसएलजी साइडिंग में किया गया अनिश्चितकालीन बंदी दूसरे दिन भी जारी,बीसीसीएल GM एवं प्रबंधन के साथ वार्ता, नहीं बनी सहमति वार्ता हुआ विफल

धनबाद/कतरास। मधुबन थाना अंतर्गत धर्माबांध ओपी क्षेत्र स्थित एस एल जी साइडिंग का काम पूर्ण रूप से ठप कर दिया गया । शुक्रवार को राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस के बैनर तले इंटक महासचिव शेख गुड्डू के नेतृत्व में साइडिंग में सैकड़ों ग्रामीणों ने आंदोलन कर रेक लोडिंग के कार्य को पूर्ण रूप से ठप कर दिया था यह आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए की गई । आज भी जारी है।

स्थानीय मजदूरों की मांग है कि मैनुअल लोडिंग जारी किया जाए, इससे पहले भी यही व्यवस्था लागू था, लेकिन प्रबंधक द्वारा लोडर मशीन से लोडिंग करवा रहे थे । मैनुअल लोडिंग कर हम ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराए, जब तक मांगे नहीं मानी जाती है तब तक रेक लोडिंग नहीं होने दिया जाएगा।

मौके पर सीआईएसएफ के बल धर्माबांध व पी मधुबन थाना के दलबल उपस्थित हैं। इस आंदोलन में मुख्य रूप से शेख गुड्डू के अलावे डब्लू शेख चंडी गयाली संजय महतो भूषण महतो सुखदेव महतो विक्की कुमार महतो, फागु महतो, जनता महतो, पिंकी देवी, लक्ष्मी देवी, गुलाबी देवी, देवंती देवीसहित सैकड़ों मजदूर इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। शुक्रवार और शनिवार लगातार दो बार-बार तवे पर विफल रहा । गुड्डू का कहना है कि जब तक हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाती है तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

Last updated: जून 26th, 2021 by Arun Kumar