Site icon Monday Morning News Network

चौपारण अस्पताल में चिकित्सक वा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार, इस तरह का व्यवहार से मनोबल गिरता है-पंकज मेहता

प्रखंड के सामुदायिक अस्पताल चौपारण में कार्यरत डॉ पंकज मेहता व उनके सहकर्मियों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में डॉ पंकज मेहता ने चौपारण थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार डॉ पंकज मेहता ने बताया कि बुधवार को 2:45 बजे अपने कार्य की उपस्थिति के दौरान मरीज अक्षय कुमार, पिता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह एवं उनके परिजन ज्वाला सिंह दोनों ग्राम पवई निवासी द्वारा मेरे और मेरे सहकर्मियों के साथ गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार और देख लेने की धमकी दिया गया। साथ ही महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। इस दौरान चौपारण पुलिसकर्मी और सुरक्षा बल भी मौजूद थे। इनके अतिरिक्त पवन कुमार तथा रोशन कुमार सिंह दोनों पवई द्वारा भी बदसलूकी एवं अभद्र व्यवहार किया गया। इस सम्बंध में उन्होंने जानकारी दी कि मरीज की हालत खतरे से बाहर था और सुचारू रूप से मरीज का इलाज चल रहा था, पर उक्त सभी आरोपियों द्वारा अस्पताल के चिकित्सक एवं प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, अकारण ही इस घटना को अंजाम दिया गया। जिस वजह से मरीज के इलाज जांच इत्यादि में बाधा उत्पन्न हुआ। साथ ही चिकित्सकों को पारा मेडिकल कर्मियों में भय उत्पन्न हो गई है। उनके दायित्वों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। दोबारा इस प्रकार की पुनरावृति ना हो इसलिए दोषियों पर मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए।

Last updated: जुलाई 14th, 2022 by Aksar Ansari