Site icon Monday Morning News Network

कोलियरी क्षेत्र में लोहा व केबल चोरी की घटनाओं में इजाफा, दिन दहाड़े ले जाते हैं चोरी का लोहा

दिन के उजाले में ठेले पर लाद कर ले जाते हैं चोरी का लोहा

लोयाबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों लोहा चोरी अपनी चरम सीमा पर है। लोहा तस्कर बड़े इत्मीनान से बेखौफ होकर इलाके के विभिन्न क्षेत्रों से भारी मात्रा में ठेलों पर लौह सामग्री लोड कर ले जाते हैं और मदनाडीह स्थित एक लोहा गोदाम में लोहे को खपा देते हैं ।

क्षेत्र में लोहा गोदाम खुलने से आपराधिक गतिविधियों काफी बढ़ गई है । क्षेत्र के कोलियरियों में लोहा व केबल चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है । लगातार घट रही चोरी की घटनाओं से बीसीसीएल कर्मियों में भी भय व्याप्त है ।

दिन दहाड़े ले जाते हैं चोरी का लोहा

रविवार को दिन में इसी तरह का एक मामला बाँसजोड़ा में सामने आया । बाँसजोड़ा रेलवे स्टेशन के समीप लोहा चोर एक ठेले में लोहा एंगल चोरी कर ले जा रहे थे । आमलोग ये देखकर हक्का-बक्का रह गए । इस तरह के आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है । लोगों का आरोप है कि पुलिस द्वारा इन चोरों को संरक्षण मिल रहा है जिससे इन तस्करों का हौसला काफी बुलंद हैं।

संजय चंद्र उरांव थाना प्रभारी लोयाबाद ने बताया लोयाबाद थाना क्षेत्र में चोरी की शिकायत अब तक नहीं आई है, शिकायत मिलने कार्यवाही की जाएगी ।

Last updated: सितम्बर 22nd, 2019 by Pappu Ahmad