धनबाद कतरास । कतरास थाना क्षेत्र के भगत मोहल्ला स्थित संजय लॉयल्का के घर पर अमन सिंह और छोटू सिंह के गैंग ने मारे तीन बम, बम चलने से थर्राया कतरास सूचना पाकर तुरंत पहुँचे कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल। मामला बताया जाता है कि 15 दिन पूर्व संजय लॉयल्का को रंगदारी देने के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग कर दी गई थी, धमकी अमन सिंह छोटू सिंह द्वारा व्हाट्सएप कॉलिंग कर दी थी धमकी, कहा था अगर बात नहीं माने तो धनबाद वासेपुर में लाला खान का जैसे हत्या हुआ था उसी तरह तुम्हारी भी हत्या कर दी जाएगी। संजय लोयलका ने 15 दिन पूर्व ही कतरास थाना में सनहा दर्ज कराई थी। बात नहीं मानने के कारण रात 10:00 बजे संजय लोयलका का के घर में मारे तीन बम 6 जून 2021 को धमकी दिया गया था। व्हाट्सएप कॉलिंग करके आज भी तीन बार मरने के बाद एक लेटर छोड़कर गया है। अमन सिंह गैंग रंगदारी दो नहीं तो भुगतना पड़ेगा बुरा परिणाम, संजय लॉयल्का ने दी लिखित सूचना पाकर कॉंग्रेस नेता अशोक लाल पहुँचे, ली पूरी घटना की जानकारी ।
धनबाद में अपराधियों का बढ़ता जा रहा दबदबा ,रंगदारी देने की मांग,भगत मोहल्ला में चले बम थर्राया कतरास

Last updated: जून 28th, 2021 by