Site icon Monday Morning News Network

झारखंड आंदोलनकारियों की पेंशन तीस हजार हो-देबू महतो

धनबाद:झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा की एक बैठक गाँधी सेवा सदन में श्रीदेबू महतो की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रदेश संयोजक राजेन्द्र महतो अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में आंदोलनकारी साथी के दिनेश महतो की आकस्मिक निधन पर शोक वक्त की गई, सर्वसम्मति से जिला कमिटी की चुनाव की गई, धनबाद जिला अध्यक्ष देबू महतो, कार्यकारी अध्यक्ष नारायण महतो ,सचिव फनी भूषण, मंडल उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली, राजकुमार अग्रवाल, हराधन मोदी, ईश्वर मराण्डी, असलम अंसारी, सचिव ज्योति लाल मुर्मू, रावण महतो एवं कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार गजरे तथा गुलाब सिंह को चुना गया।

आंदोलनकारियों की लंबित आवेदन को सरकार शीघ्र निष्पादन करें-राजेन्द्र महतो

इस अवसर पर प्रदेश संयोजक राजेंद्र महतो ने कहा कि 40 महीना आंदोलन करने वाले का पेंशन सरकार 5000 देती है 40 साल आंदोलन करने वालों आंदोलनकारियों को भी 5000 पेंशन दी जाती है सरकार की नियत स्पष्ट नहीं लगता है । झारखंड के सभी शहीदों के परिवारों को एक एक नौकरी सरकार को देनी चाहिए सरकार के पास 70000 आंदोलनकारियों की आवेदन लंबित पड़ी हुई है उसे अविलंब विचार कर निष्पादन कर 15 नवंबर 2000 से पेंशन भुगतान की तिथि घोषित करना चाहिए ।

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष देबू महतो ने कहा कि जिले में लगभग 20000 आन्दोलनकारीयो को चिन्हित करना लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार सरकार अविलंब गजट जिलेवार भेजने कि काम करें ताकि कोई भी आन्दोलनकारी चिन्हित से वंचित न रह सके तथा कंडिका को समाप्त कर सभी आंदोलनकारियों की पेंशन 30000 राज्य स्थापना दिवस से करने की मांग की।

Last updated: जनवरी 23rd, 2019 by Pappu Ahmad