Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज और जसीडीह के बीच पार्सल चढ़ाने हेतु इन ट्रेनों का ठहराव समय बढ़ाया गया

अतिरिक्त राजस्व अर्जन के लिए पार्सल ट्राफि‍क में मात्रात्‍मक वृद्धि करने के लिए रानीगंज और जसीडीह स्टेशनों पर निम्नलिखित ट्रेनों के ठहराव समय को 26.10.2019 से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

13123 (सियालदह -सीतामढ़ी एक्सप्रेस), 13404 (भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस) और 13403 (रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस) रानीगंज में दो (2 मिनट) मिनट के बजाय पाँच (5) मिनट,13005 (हावड़ा -अमृतसर मेल) जसीडीह में चार (4) मिनट के बजाय पाँच (5) मिनट और 12235 (मधुपुर -आनंद विहार एक्सप्रेस) को जसीडीह में दो (2) मिनट के बजाय बढ़ाकर पाँच (5) मिनट कर दिया गया है।

संशोधित समय-सारणी के अनुसार 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस का आसनसोल में आगमन समय 03.11 बजे है और प्रस्थान समय 03.16 बजे है और 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस का अंडाल में आगमन समय 01.37 बजे है और प्रस्थान समय 01.57 बजे है।

कि‍ऊल-जसीडीह मेमू पैसेंजर ट्रेनों की संशोधि‍त समय-सारणी

आसनसोल मंडल से संबंधित 63574 किऊल -जसीडीह मेमू यात्री सेवा को तकनीकी कारणों से संशोधित किया गया है।

63574 किऊल -जसीडीह मेमू पैसेंजर किऊल से 14.10 बजे के बजाय 14.45 बजे छूटेगी, जबकि‍ झाझा 15.40 बजे के बजाय 16.25 बजे पहुँचेंगी और जसीडीह 16.45 बजे के बजाय 17.30 बजे पहुँचेंगी।

Last updated: अक्टूबर 30th, 2019 by News Desk Monday Morning