Site icon Monday Morning News Network

झरिया में कोयला कारोबारी केजरीवाल के ठिकानों पर 24 घंटे से आयकर की छापेमारी जारी

धनबाद झरिया एक्सचेंज रोड स्थित कोयला कारोबारी संजय केजरीवाल के ठिकानों पर पिछले 24 घंटे से अधिक समय से आयकर की छापेमारी जारी है। बुधवार की सुबह नौ बजे से ही छापेमारी जारी है। साथ ही धनबाद के सिटी सेंटर स्थित प्रमोद गोयल के यहाँ भी छापेमारी की गई है। बताया जाता है कि संजय केजरीवाल कई तरह के कारोबार करते हैं।

संजय केजरीवाल का कारोबार गिरिडीह के श्रीवीर ग्रुप से भी जुड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग द्वारा वास्तविक आमदनी छुपा कर चोरी करने की सूचना पर कार्यवाही की जा रही है आयकर विभाग व्यापारिक गतिविधियों से जुड़ी दस्तावेज की जाँच कर रही है. संजय केजरीवाल के घर पर सुबह से लेकर रात तक हो रही छापेमारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म दिखा।

इसे भी पढ़ेंःरांची में सेना बहाली में ठगी, सेना का रिटायर्ड हवलदार गिरफ्तार

कारोबारी संजय केजरीवाल के घर पर इतनी लंबी चल रही है जाँच के दौरान में कुछ बड़ा खुलासा होने की भी संभावना जताई जा रही है। संजय केजरीवाल का परिवार 50 वर्षों से झरिया टेलीफोन एक्सचेंज स्थित आवास में रह रहा है और इनके कई कारोबार हैं। आयकर विभाग की टीम में शामिल अधिकारियों ने कहा कि अभी छापेमारी की प्रक्रिया चल रही है।

Last updated: मार्च 18th, 2021 by Arun Kumar