Site icon Monday Morning News Network

आयकर अधिकारी ने दी जानकारी , दलालों से आयकर न भरवाएँ कोलकर्मी वरना लेने के देने पड़ जाएँगे

पांडेश्वर क्षेत्रीय अधिकारी क्लब में वित्त विभाग की ओर से कोलकर्मियों को आयकर जमा करने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें आयकर विभाग के अधिकारियों ने आयकर जमा करने के बारे फैलायी जा रही बिभ्रांतियो से अवगत कराया ।

आयकर विभाग के मनीष कुमार ने कहा कि वेतनभोगी कर्मचारियों को वार्षिक आय के अनुसार ही आयकर देना पड़ता है और वेतनभोगी कर्मी कभी भी आयकर की चोरी नहीं कर सकते है । लेकिन जब आयकर का व्योरा वाला फॉर्म 16 मिलता है तो कुछ आयकर रिटर्न करने वाले दलाल किस्म के लोग भोलेभाले कर्मियों को अपने चंगुल में लेकर कहते है कि में तुम्हारा आयकर रिटर्न कर दूँगा और तुमको इतना बचत होगा उसमें से में इतना लूँगा और बाकी तुम्हारे खाता में पैसा आ जायेगा । गलतफहमी करके आयकर रिटर्न करते है उनको पैसा भी आ जाता है लेकिन यह गलत है । अगर जाँच पड़ताल हो जाय तो कर्मियों को लेने के देने पड़ जायेंगे ।

इसलिये आयकर काटने का व्योरा फॉर्म 16 जब मिले वेतन भोगी कर्मियों को चाहिए आयकर रिटर्न दलालों से ना कराकर अच्छे अधिकारी से कराये और अपने वचने के साथ देश को आगे बढ़ने के लिये सही आयकर चुकाये । इससे पहले क्षेत्र के वित्त प्रबंधक स्वपन कुमार घोष क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम ने आयकर विभाग के अधिकारियों का स्वागत किया मंच का संचालन वित्त प्रबंधक विमल बंसल ने किया । इस अवसर पर जीएम के सचिव चिरंजीव देवनाथ के अलावा घनश्याम उमेश भगत सचिन रंजन पंकज कुमार पवन विश्वकर्मा संतोष राय राजू कुमार साव चेतन समेत सैकड़ों कोलकर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: मई 28th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent