Site icon Monday Morning News Network

कंटिनियुर माइंस लगाने के कार्य में गति को लेकर बैठक

खुट्टाडीह कोलियरी में कंटिनियुर माइंस लगाने की गति को बढ़ाते हुए क्षेत्रीय सभागार पांडेश्वर में क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सिम्फ़र के वैज्ञानिक सुधाकर कुमार, सुनील कुमार, ईसीएल मुख्यालय के एसके सिंह, डॉ० राणा भट्टाचार्य और कंटिनियुर माइंस के ठेकेदार वापी दे उपस्थित थे।

महाप्रबंधक ने खुट्टाडीह कोलियरी में जल्द से जल्द कंटिनियुर मशीन लगाने की दिशा में करवाई तेज करने की बात सिम्फ़र और मुख्यालय सेआयी टीम से कही उन्होंने कहा कि निविदा पाने वाली कम्पनी जल्द से जल्द अपने कार्यों को अंजाम दे।

सिम्फ़र के वैज्ञानिकों ने खदान के अंदर से कोयला काटने के तौर तरीके को अच्छा से समझने के बाद कहा कि सभी आवश्यक करवाई लगभग पूरी है और खुट्टाडीह कोलियरी में कंटिनियुर माइंस के लिये तैयार भी है,

इसलिये अब हमलोगों को खदान सुरक्षा महानिदेशक (डीजीएमएस) के पास कागज अनुमोदन के लिये भेजना होगा, ताकि अनुमोदन मिलते ही कार्य शुरू किया जा सके।मालूम हो कि खुट्टाडीह कोलियरी में कंटिनियुर माइंस के लिये मशीन उतारने के लिये इंक्लाइन वर्षों पहले बन चुका है और कागजी प्रक्रिया भी चल रही है। एक चीनी कम्पनी और भारतीय कम्पनी मिलकर कार्य करेगी।

जीएम एसके मुखोपाध्याय ने कार्यभार संभालने के साथ क्षेत्र की कोयला उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कार्यवाही तेज करने एवं कंटिनियुर माइंस लगाने की दिशा में कार्य में तेजी लाये है। बैठक में एजीएम एके सेनगुप्ता, खुट्टाडीह कोलियरी के डीजीएम बीके सिन्हा, क्षेत्रीय सर्वेयर आशीष चक्रवर्ती समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 29th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent