Site icon Monday Morning News Network

सत्ताधारी नेताओं के समर्थन वा सांठ-गांठ से बड़ रही इलाके में चोरी, छिनतई की घटनाएं: ज्योति नगर प्रगति क्लब के सभापति तारकेश्वर सिंह

१८ जुलाई रविवार शाम ५ बजे काली पहाड़ी गोविंद नगर, ज्योती नगर प्रगति क्लब की मासिक सभा प्रगति क्लब, ज्योती नगर के सभापति तारकेश्वर सिंह के आवास पर संपन्न हुई। सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में ज्योति नगर प्रगति क्लब के सभापति तारकेश्वर सिंह ने बताया कि विगत कई दिनों से ज्योति नगर इलाके में चोरी छिनतई, खुले आम नशा खोरी , शराब , गांजे चरस आदि का सेवन देखा जा रहा है। इस इलाके को आसनसोल नगर निगम के एक ठेकेदार ने ही बसाया है, और कई लोगों के साथ ठग बाज़ी भी की है। समय-समय पर उनको सत्ता धारी दल का समर्थन भी प्राप्त हुआ है।

उन्होंने यहाँ लोगों को पार्क, मंदिर,खेल के मैदान, सामुदायिक भवन बनाने का वादा कर भूमि माफिया की तरह सारी जमीनों को प्लॉटिंग कर बेच देने के बाद भी यहाँ कुछ भी नहीं किया है। यहाँ तक कि लोग बिजली ,पानी, सड़क, जल निकासी आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित हैं। वो कई घरों को बिजली के सब मीटर लगा कर लोगों को ठग रहे हैं, और मन माने पैसे वसूल रहे हैं। ऐसे घृणित कार्य में उनको समय-समय पर सत्ताधारी दलों के तुच्छ नेताओं का समर्थन प्राप्त होता रहा है।

उन्होंने बताया कि यह इलाका १२ नंबर और १३ नंबर वार्ड के अंतर्गत पड़ता है, और जामुड़िया तथा आसनसोल उत्तर विधान सभा एवं थाने के अंतर्गत पड़ता है। इसीलिए यह इलाका हर और से वंचित है।  इसीलिए दोनों थाने क्षेत्रों को लिखित तौर पर पेट्रोलिंग आदि के लिए आवेदन किया जायेगा, तथा नगर निगम को लिखित तौर पर इस इलाके के विकास के लिए आवेदन किया जायेगा। अगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देती है, तो वृहद आंदोलन के लिए ज्योती नगर प्रगति क्लब मैदान में उतरेगी।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: जुलाई 18th, 2021 by News-Desk Asansol