लोयाबाद । लोयाबाद 6 नंबर में सोमवार को वेलस्टन क्लाथ ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन कॉंग्रेस नेता मो० असलम मंसूरी राज कुमार महतो व डॉ० भक्ति सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस सेंटर में युवतियों व महिलाओं को निःशुल्क कपड़े की सिलाई कटाई व बुटीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्थानीय छः युवकों ने अपने खर्च के द्वारा बीस महिलाओं का प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण शिविर खोला गया है ।
प्रीतम कुमार व अल्ताफ रजा ने बताया कि युवतियों व महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के मकसद से यह प्रशिक्षण शिविर खोला गया है, ताकि महिलायेंं आत्मनिर्भर बन सके। अब्दुल कादिर हुसैन संतुल नोनिया नंदन कुमार रुपेश चौहान आरिफ हुसैन आदि युवकों का सराहनीय सहयोग है।
Last updated: फ़रवरी 8th, 2021 by