Site icon Monday Morning News Network

बथानबाड़ी गाँव में दो दिवसीय पशु विकास मेला का शुभारंभ

सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देन्दुआ ग्राम पंचायत स्थित गुरुवार को पशु संसाधन विकास विभाग द्वारा बथानबाड़ी गाँव के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में दो दिवसीय पशु विकास मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी एवं सालानपुर बीडीओ अदिति बसु ने दीप प्रज्वलित कर किया । विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि गरीब परिवार एवं स्वयं निर्भर समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य सेमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योजनाओं के माध्यम से भारी संख्या में बकरी,गाय,बत्तख,एवं मुर्गी चूजा का वितरण किया है।

पशु पक्षियों को किस प्रकार पालन पोषण किया जाए एवं टीकाकरण की अन्य सभी जानकारियाँ और इलाज आम लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से पशु मेला का आयोजन किया गया है।इसके अलावा ब्लॉक के बीएलडीओ पशु चिकित्सक डॉ० शुभाशीष पाल ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को मेले में शामिल होना चाहिए क्योंकि मेले का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को पशुपालन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है । पशुओं से जुड़े हर मुद्दे सवाल जवाब एवं जानकारी से अवगत कराने के लिए,यह मेला आयोजित किया जाता है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वार्षिक मेले का आयोजन करने का फैसला किया जिससे पशुपालकों को सहायता मिल सके। कार्यक्रम में पंचायत समिति सह्सभापति विद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह,देन्दुआ ग्राम पंचायत प्रधान सिमुला मरांडी,उप-प्रधान रंजन दत्तो,उत्प्ल कर,बिमल गोराई,कंचन लाहा अन्य लोग मेला में उपस्थित रहे।

Last updated: जनवरी 28th, 2021 by Guljar Khan