Site icon Monday Morning News Network

तीन दिवसीय नेशनल आर्ट उत्सव का कल्यानेश्वरी में शुभारम्भ

कालिकानंद कालेज ऑफ आर्ट एंड डिजाइन के तत्वाधान में शुक्रवार को कुल्टी मदद फाउंडेशन के सहयोग से कल्याणेश्वरी स्थित कालिकानंद आर्ट कॉलेज प्रांगण में तीन दिवसीय नेशनल आर्ट उत्सव 2019 का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर देश के विभिन्न राज्यो से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लगभग 30 आर्ट कलाकारों के साथ विभिन्न राज्यो से आये लगभग डेढ़ सौ छात्र-छात्रा आर्ट्स उत्सव में ले रहे है । कालिकानंद प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल आर्ट उत्सव का उद्घाटन सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों एवं आर्ट शिक्षकों को कालिकानंद कॉलेज एवं कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा मानपत्र देकर सम्मानित किया गया ।

शिक्षकों को कालिकानंद कॉलेज एवं कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा मानपत्र देकर सम्मानित करते हुये


उसके बाद देश के विभिन्न राज्यो से आये आर्ट शिक्षकों ने कैनवास पर चित्र बनाने का शुभारंभ कर विधिवत आर्ट कैम्प का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आसनसोल नगर निगम उप-मेयर तब्बसुम आरा, देंदुआ पंचायत की प्रधान शिमला मरांडी, अंजनी आईंटीआई के प्राचार्य निरंजन लाल अग्रवाल, पार्षद प्रेमनाथ साव, कुल्टी थाना प्रभारी सोमनाथ भटाचार्य, सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, धौली आर्ट कालेज उड़ीसा के प्रधानाचार्य पंचानंद सामल , कुल्टी मदद फाउंडेशन महासचिव रवि शंकर चौबे , कालिकानंद कालेज प्रधानाध्यापक अजय महतो, डीकाजी स्कूल प्रधानाध्यापकसुमन कुमार मिश्रा, आर्टिस्ट एम रमेश हैदराबाद, देवेन्द्र महाराणा उड़ीसा, सरोज कुमार मिश्रा बोकारो, डॉ० पीएन पांडेय बोकारो, असरफ खान दुर्गापुर , रीमा सिन्हा फुसरो , प्रताप प्रसाद आद्रा , मुख्य रूप से मौजूद थे ।

Last updated: दिसम्बर 27th, 2019 by Guljar Khan