Site icon Monday Morning News Network

गणतंत्र दिवस पर तृणमूल अल्पसंख्यक नेताओं की बैठक में राज्य सरकार के विकास रिपोर्ट कार्ड का उर्दू में लोकार्पण

आसनसोल। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार संध्या आसनसोल बस स्टैंड के निकट तृणमूल पार्टी कार्यालय में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य सरकार द्वारा 2011 से 2020 तक किये गए विकास कार्यों का लेखा जोखा तृणमूल रिपोर्ट कार्ड का उर्दू में लोकार्पण किया गया। मौके पर उपस्थित राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने कहा तृणमूल रिपोर्ट कार्ड को आज उर्दू में लोकार्पण किया जा रहा है। जिससे राज्य कीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दस साल के विकास कार्य एवं योजना-परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गयी है। सरकार की उपलब्धियों की जानकारी मुस्लिम भाइयों को भी मिले इसलिए रिपोर्ट कार्ड को उर्दू भाषा में प्रकाशित किया गया एवं इस कार्ड को अल्पसंख्यक समुदाय में वितरण किया गया।


इस अवसर पर महापौर अमरनाथ चटर्जी, तृणमूल कॉंग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता तौसिफ खान, तृणमूल कॉंग्रेस की महिला नेत्री सुजाता मंडल खाँ, तृणमूल नेता फुचू घटक,एमआइसी मीर हासिम एवं सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष(अल्पसंख्यक) औरंगजेब खान उर्फ बूढ़ा खान समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। तृणमूल नेत्री सुजाता मंडल खाँ ने मंच से भाजपा नेताओं समेत केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर जमकर बरसे एवं भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि यह लोग सांप्रदायिक राजनीति के माध्यम से लोगों के बीच दंगे करवाते है। हम सभी लोग एकजुट होकर साम्प्रदायिक पार्टी भाजपा को को बंगाल से बाहर का रास्ता दिखाएंगे, इसके लिए राज्य कि जनता तृणमूल कॉंग्रेस और ममता दीदी के साथ है।

Last updated: जनवरी 27th, 2021 by Guljar Khan