Site icon Monday Morning News Network

सोहरा में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, पूर्व विधायक हुए शामिल

चौपारण प्रखण्ड के ग्राम पंचायत दैहर के ग्राम सोहरा के ऐतिहासिक समोखर माता मंदिर में आयोजित श्रीमद्भगवत कथा सह सात दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ। कलश यात्रा में बड़ी सख्या में श्रद्धालुओं के साथ बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। समोखर मंदिर से निकले कलश यात्रा लगभग 5 किमी लंबी दूरी तय करके नवादा नदी पहुँचा जहां बनारस से आये आचार्य हिमांशु मिश्रा एवं ओमकार मिश्रा ने जलभरणी का कार्य समपन्न करवाया गया। आचार्य ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण मनुष्य जीवन को सार्थक बनाती है। जन्म तो हर प्राणी एवं मनुष्य लेता है लेकिन उसे अपने जीवन का अर्थ बोध नहीं होता है। बाल्यावस्था से लेकर मृत्यु तक वह सांसारिक गतिविधियों में ही लिप्त होकर इस अमूल्य जीवन को नश्वर बना देता है। श्रीमद् भागवत ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य जीवन एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती हैं इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र से दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता हैं। यज्ञ का आयोजन प्यारी राणा, बिराज राणा, बिसुन राणा, अर्जुन राणा, तपेश्वर राणा, कमलेश राणा, उमेश राणा इत्यादि परिजनों के सहयोग से किया जा रहा हैं। आयोजको ने बताया कि प्रति संध्या बनारस से आई सुप्रसिद्ध कथावाचिका मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी अपनी मधुर वाणी से कथा सुनायेगी। कलश यात्रा में जीप सदस्य राकेश रंजन, चैय विश्वकर्मा समाज के सचिव डोमन राणा, समाजसेवी राजेन्द्र राणा, युगल राणा, बिरेन्द्र राणा, केदार राणा, भाजपा नेता आशीष सिंह, सतेंद्र सिंह, रामचन्द्र सिंह, मन्नू सिंह, राकेश पांडेय, सियाराम सिंह, पुरोहित विजय पांडेय, परशुराम राणा, सुधीर राणा, अर्जून राणा, धीरन राणा, लक्ष्मण राणा, केश्वर राणा, त्रिलोकी राणा, दिनेश राणा सहित अन्य।

Last updated: अप्रैल 22nd, 2023 by Aksar Ansari