सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक के अचरा पंचायत अंतर्गत देशबंधु पार्क के समीप सालानपुर पंचायत समिति के पहल पर बीसीडब्लू कोष से लगभग 5 लाख रुपयों की लागत से 500 फीट लंबी और 12 फीट चौड़ी ढलाई सड़क निर्माण कार्य का सुभारम्भ फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया।
पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह ने किया।
उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा ने कहा कि इस इलाके के लोग लंबे समय से इस सड़क की मांग कर रहे थे, इसलिए विधायक विधान उपाध्याय और युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देश पर आज सड़क का शिलान्यास किया गया।
Last updated: फ़रवरी 5th, 2025 by