Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में “नवीकृत वातानुकूलित फूड कैंटीन” का शुभारंभ

चित्तरंजन। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) के प्रशासनिक भवन प्रांगण में नवीनीकृत, रूपांतरित व वातानुकूलित “फूड कैंटीन” (भोजनालय सह जलपान गृह) का शुभारंभ आज 06 अक्टूबर 2020 को प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक एवं सुनीता मिश्रा, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, चिरेका के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सभी विभागाध्यक्ष सहित महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। भवन की दीवारें, प्रकाश व्यवस्था की आंतरिक सज्जा और फर्स का नवीनीकरण एवं रूपान्तरण किया गया है। आंतरिक सज्जा एवं अत्याधुनिक सेवा से लैस रसोई व खानपान हॉल और भोजनालय संबंधित सुविधाओं का भी विस्तारीकरण किया गया है।

इसके अलावा भवन का सौंदर्यीकरण के साथ बैठने की सुविधा का भी विस्तार किया गया है। इस कैंटीन में एकसाथ 40 लोगों के बैठकर भोजन ग्रहण करना संभव हो पाएगा

भोजनालय सह जलपान गृह में चिरेका कर्मी और भ्रमणकरियो को बेहतर गुणवत्ता युक्त खान पान सेवा का लाभ भी मिल पाएगा । इस मौके पर कोविड-19 के सुरक्षित उपायों जैसे निजी दूरी तथा फेस मास्क और अन्य सत्तर्कता के उपाय को लेकर सभी नियमों का पालन किया गया।

Last updated: अक्टूबर 6th, 2020 by Guljar Khan