Site icon Monday Morning News Network

झारखंड सीमा पर नए चेक पोस्ट का हुआ उद्घाटन , सीमा पर बढ़ी चौकसी

बाराबनी थाना क्षेत्र के बंगाल झारखंड सीमा पर स्थित रुणाकुड़ा घाट पर नवनिर्मित नाका चेक पोस्ट का उद्घाटन सोमवार को हीरापुर सीआई शिवनाथ पाल एवं बाराबनी थाना प्रभारी अजल कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से किया।

अधिकारियों ने बताया कि झारखंड तथा अन्य राज्यों से यात्री एवं मालवाहक वाहन रुणाकुड़ा घाट होकर पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश करते है, जिसके कारण यह क्षेत्र अति संवेदनशील और महत्त्वपूर्ण बन जाता है। इस  क्षेत्र में चौबीसों घंटे पुलिस की तैनाती की गई है। रुणाकुड़ा घाट सीमा पर स्थायी चेक पोस्ट की कमी दूर होने से ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में काफी सुविधा होगी।


पुलिस कर्मियों को तूफान बारिश और कड़कड़ाती धूप से भी अब राहत मिलेगी, बाराबनी थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल के प्रयासों से रुणाकुड़ा घाट के चेक पोस्ट पर स्थायी चेक पोस्ट का निर्माण सम्भव हो पाया है।

इस दौरान बाराबनी पुलिस अधिकारी अजय मंडल की अध्यक्षता में झारखंड एवं अन्य राज्यो से बंगाल में आने वाले सभी वाहनों के लिए जाँच अभियान चलाया गया। सभी आने-जाने वाले वाहनों के कागजात और बंगाल में प्रवेश का कारण पूछा गया।

Last updated: जुलाई 27th, 2020 by Guljar Khan