Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बर्धमान जिला स्वास्थ्य मुख्यालय में नए लैब का हुआ उद्घाटन, एवं विश्व स्वस्थ्य दिवस का पालन

आसनसोल के कन्यापुर स्थित जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में विगत 7 जनवरी को एक अत्याधुनिक लैब (प्रयोगशाला) का उद्घाटन किया गया । जिसमें जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० शेख मोहम्मद युनूस , उप स्वास्थ्य अधिकारी (१) डॉ० सैकत प्रधान , उप स्वास्थ्य अधिकारी(२)  डॉ० अनुराधा देव , उप स्वास्थ्य अधिकारी (३) डॉ० केका मुखर्जी , डॉ० स्वपन विश्वास , श्रीमति टिंकू चटर्जी सहित विभाग के कीटविज्ञानशास्त्री एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

लैब उद्घाटन के समय उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी गण

बीमारियाँ फैलाने वाले मच्छरों सहित अन्य जीवों की पहचान , रोकथाम आदि की जांच एवं  अनुसंधान करने में यह प्रयोगशाला काफी मदद करेगा । जिले भर में इससे पहले ऐसी कोई प्रयोगशाला नहीं थी जिससे की जांच कार्य में काफी बाधा आ रही थी ।

मुख्य स्वस्थ्य अधिकारी ने   उम्मीद जताई की अब जिले भर में बीमारियाँ फैलाने वाले मच्छरों को पहचानने के कार्य में तेजी आएगी , जिससे बीमारियों के रोकथाम में भी मदद मिलेगी ।

विश्व स्वस्थ्य दिवस पर पृथ्वी संरक्षण पर ज़ोर

7 अप्रैल को पूरे विश्व सहित पश्चिम बर्धमान जिला स्वास्थ्य मुख्यालय में भी विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुख्यालय के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 शेख मोहम्मद युनूस सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । गौरतलब है की इस वर्ष पृथ्वी के संरक्षण विषय पर मुख्य ध्यान दिया गया और यह संदेश देने की कोशिश की गयी है कि हमारी धरती एक ही है और इसका संरक्षण करना हमारा दायित्व है ।

Last updated: अप्रैल 11th, 2022 by News-Desk Asansol