Site icon Monday Morning News Network

स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

बाराबानी । बाराबनी ब्लॉक तृणमूल के तत्वाधान में कापिस्टा तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को कापिस्टा फुटबॉल ग्राउंड में हुआ।

टूर्नामेंट का उद्घाटन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवंबाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य असित सिंह,बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी एवं उपाध्यक्ष सुकुमार साधु ने किया। विधायक विधान उपाध्याय ने सर्व प्रथम नेताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सलामी दी। जिसके बाद स्वर्गीय पिता माणिक उपाध्याय एवं स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रधासुमन अर्पित किया, नेताजी की जयंती पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय गान के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया ।

टूर्नामेंट में कुल16टीमों ने हिस्सा लिया है, टूर्नामेंट का पहला मैच डामरा इलेवन एवं चित्तरंजन फाइव स्टार क्लब के बीच खेला गया,जहाँ डामरा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी की ओर 18 ओवर में 101रनों का लक्ष्य रखा।

चित्तरंजन फाइव स्टार क्लब ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल की। टूर्नामेंट को लेकर बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि कुछ कारणों से टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया था,लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि इस टूर्नामेंट को फिर से शुरू किया गया है, क्योंकि यह खेल मेरे पिता और भाई के नाम पर खेला जाता है। आज के युवा मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं इसलिए युवाओं को इन फोन से दूर रखने के लिए प्रत्येक क्षेत्र के क्लब सदस्यों को इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित करना चाहिए। मौके पर धरनी मंडल, बिशु चक्रवर्ती समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: जनवरी 23rd, 2021 by Guljar Khan