Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी ब्लॉक में धूमधाम से “जय जोहर” आदिवासी मेला का शुभारंभ

बाराबनी। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की पहल आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए राज्य भर में “जय जोहर” आदिवासी मेला का रविवार को शुभारंभ हुआ। इस फेहरिस्त में बाराबनी प्रखंड अंतर्गत पानुड़िया पंचायत के पानुड़िया फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय आदिवासी मेला में मुख्य रूप से उपस्थित बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं जिला परिषद सदस्य सह बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह ने संयुक्त रूप से जय जोहर मेला का उद्घाटन किया।

आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और आदिवासी पारंपरिक नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जय जोहर मेला में मुख्य रूप से आदिवासियों के लिए सरकारी योजनाएं, आदिवासी प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, शिकायत केंद्र, स्वास्थ्य शिविर, स्वयं सहायता समूह, कृषि सहायता, जय जोहार पेंशन,खेल-कूद, तीरंदाजी, समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए स्टाॅल लगाया गया है।

मौके पर उपस्थितजिला परिषद सदस्य सह बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह ने कहा आदिवासी समुदाय को सभी सरकारों ने हर सुख सुविधाओं और योजनाओं से वंचित रखा, और उनका शोषण किया। किन्तु राज्य कीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदिवासी उत्थान और शिक्षा के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया है, आज के इस प्रगतिशील समाज में दीदी ने आदिवासियों को बराबर का दर्जा दिया है। आज सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा आदिवासियों तक पहुँच रहा है।

जय जोहर मेला इस उपलब्धि की साक्ष्य है। मौके पर पानुड़िया पंचायत प्रधान राजेश हांसदा, उप-प्रधान विश्वजीत सिंह, पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी, उपाध्यक्ष सुकुमार साधु, समेत सभी पंचायत प्रधान व उप-प्रधान एवं सदस्य मौजूद रहे।

Last updated: फ़रवरी 1st, 2022 by Guljar Khan