Site icon Monday Morning News Network

जीतपुर पंचायत भवन में मुफ्त पुस्तकालय, वाईफाई जोन, मातृ एंड शिशु कक्ष का उद्घाटन

सालानपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बर्द्धमान जिला अंतर्गत सलानपुर ब्लॉक के उत्तर रामपुर जीतपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में प्रथम तीन जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया है। जिसमें में मुख्य रूप से पंचायत प्रांगण में मुफ्त पुस्तकालय, मातृ एवं शिशु खेल कक्ष समेत छात्र-छात्राओं के लिए मुफ्त वाईफाई कक्ष का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला निदेशक आईजीपी कार्यक्रम अध्यक्ष गौतम कुमार पाल, सलानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह मौजूद रहे।

मौजूद अतिथियों ने रिबन काट कर परियोजना का उद्घाटन किया। बता दे कि पश्चिम बर्द्धमान जिला के सलानपुर ब्लॉक में जितपुर पंचायत पहली पंचायत है जिसमें आज तीन जन सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निर्देश पर पूरे राज्य भर में सभी पंचायतों में तीनों सुविधाओं को युद्धस्तर पर शुरू करने का निर्देश दिया गया है। जितपुर उत्तर रामपुर ग्राम पंचायत प्रधान तापस चौधरी ने कहा पंचायत कोष से करीब डेढ़ लाख रुपये की लागत से इन तीन सुविधा केंद्र का निर्माण किया गया है।

उन्होंने कहा माँ बहनों को पंचायत में सरकारी योजनाओं को लाभ लेने के लिए आना पड़ता है, ऐसे में छोटे बच्चों को स्तनपान कराने एवं बच्चों को मनोरंजन के लिए एक विशेष कक्ष का निर्माण किया गया है। पंचायत भवन में पुस्तकालय निर्माण से लोगों में किताबों के प्रति रुचि की बढ़ोत्तरी होगी, इस दौरान पंचायत सदस्य सुजीत मोदक, अपर्णा राय, रासमोनी बेसरा, बाबू सूर, छंदा डे, बबलू घासी समेत अन्य मौजूद रहे।

Last updated: नवम्बर 2nd, 2021 by Guljar Khan