Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बर्द्धमान में एसार ग्रुप का पहला पैट्रोल पम्प का उद्घाटन

एसार ग्रुप का पहला पैट्रोल पम्प का उद्घाटन

नियामतपुर -मिहिजाम मुख्यमार्ग रूपनारायणपुर (झारखण्ड रोड) में बुधवार को एसार ग्रुप का पहला (हिंदुस्तान फिलिंग स्टेशन) पैट्रोल पम्प का उद्घाटन किया गया । पम्प के निदेशक शिद्दार्थ नारनोलिया ने कहा कि एसार ग्रुप की प्राथमिकता गुणवत्ता और माप पर खरा है, जिससे कंपनी कभी समझोता नहीं करती है ।
उन्होने  बताया कि आज उद्घाटन के अवसर पर पहले 50 ग्राहकों को हेलमेट दिया गया, क्योकि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस द्वारा संचालित नो हेलमेट नो पेट्रोल यहाँ सख्ती से लागू किया जायेगा । साथ ही पहले 50 ग्राहकों को 50 रुपये कैश बैंक दिया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान ने कहा कि इस पम्प के उद्घाटन से रूपनारायणपुर तथा आस-पास के लोगों को सुविधा मिलेगी, उन्होंने कहा क्षेत्र में आस-पास कोई भी पैट्रोल पम्प नहीं था, जिससे आम लोगों को कठिनाई होती थी ।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय, आशुतोष तिवारी, मुरारी प्रशाद नारनोलिया, माया देवी नारनोलिया समेत अन्य उपस्थित थे ।
Last updated: अक्टूबर 2nd, 2019 by Guljar Khan