झापा में आयोजित श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा के पूर्णाहुति के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण मंच का बरही के पूर्व विधायक ने शुभारम्भ किया। इससे पूर्व यज्ञ समिति ने अतिथियो का स्वागत भगवा वस्त्र देकर किया। उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि नव दिनों तक चले महायज्ञ के दौरान झापा सहित आसपास के इलाकों में भक्ति का माहौल था सभी लोग भक्तिमय हो गए है। कहा भगवान की भक्ति से ही मिलती है शक्ति, सच्चे मन से भगवान से आराधना करने से सबकी इच्छाएं पूरी होती है। मौके पर जीप सदस्य राकेश रंजन, सांसद प्रतिनिधि मुकुन्द साव, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, समिति सदस्य मुकेश नायक, भोजपुरी गायक जन्मजेय सिंह, भाजपा नेता सुरेंद्र पांडेय, राकेश पांडेय, प्रमोद कुमार, लेख नारायण साव, नारायण साव ,नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मुरली साव, यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष रामजीवन साव, कोषाध्यक्ष महेंद्र पासवान ,मुनेश्वर कुमार, महेंद्र सोनी, जागेश्वर यादव, कपिल देव नायक, प्रदीप साव, कृष्णा साव, अमृत साव, सुजीत कुमार, विजय साव, मंटू सोनी, शंकर पासवान, पिंटू सोनी, सकलदेव साव, दुर्गा पासवान, कृष्ण देव पासवान, अनिल पासवान ,पवन पासवान, सागर साव, सुनील कुमार साव, जीतेन्द्र कुमार, विनेश्वर साव, होरिल साव सहित हज़ारों श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
झापा में भक्ति जागरण मंच का उदघाटन

Last updated: फ़रवरी 15th, 2023 by