Site icon Monday Morning News Network

आनंदलोक अस्पताल में निर्मित 40 बेड आइसीयू का उद्घाटन

रानीगंज । आनंदलोक अस्पताल रानीगंज में निर्मित 40 बेड आई सी यू का उद्घाटन आनंद लोक अस्पताल के संस्थापक देव कुमार सराफ आसनसोल, नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के दीपेंदु भगत ,रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप लोटिया एवं एक्सिस बैंक के अधिकारी पंकज शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ सराफ ने सम्मिलित होकर किए।

देव कुमार ने कहाँ कि हमारे यहाँ मात्र 16 आई क्यों बेड थी लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पर 40 बेडेड आइक्यू सेंटर का निर्माण हम लोगों ने कर्ज लेकर की ओर जल्द ही एक ब्लड बैंक की स्थापना यहाँ की जाएगी इसके लिए पूरी तरह से तैयारी हो चुकी है। हम लोग आज भी ₹75 में आइक्यू बेड उपलब्ध करवाते हैं और ₹85 हजार मैं बाईपास सर्जरी कर रहे हैं यह एक मिसाल है। लेकिन दुःख उस वक्त होता है जब अस्पताल में गैर कानूनी तरीके से अपराधी मुल्क काम को करते हैं आज पिछले 3 दिनों से अस्पताल बंद है उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जल्द ही सुचारु रूप से चलेगी नगर निगम के एम आई सी दीपेंदु भगत ने कहा कि अस्पताल परिषद में पहुँचकर इस प्रकार से जो अस्पताल के अंदर आकर तोड़-फोड़ करते हैं, वह गैरकानूनी है, कानून को हाथ में लेकर इस प्रकार से दंगा फसाद करना से चिकित्सा व्यवस्था में बड़ी रुकावट आ जाती है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है, चैंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने कहा कि आनंदलोक अस्पताल इस अंचल के लिए वरदान है अस्पताल को सभी का सहयोग आवश्यक होती है ।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2021 by Raniganj correspondent