Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी थाना ग्राम रक्षा बाहिनी द्वारा 12 दिवसीय पंडित रघुनाथ मुर्मू स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

बाराबनी थाना अंतर्गत कपिस्टा नेताजी फुटबाॅल मैदान में बाराबनी थाना ग्राम रक्षा वाहिनीद्वारा 14वां 12 दिवसीय पंडित रघुनाथ मुर्मू स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त डी पीसिंह एवं बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने सफेद कबूतर उड़ाकर शान्ति का सन्देश दियाएवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट के शुभारंभ किया। टूर्नामेंट में कुल 22 टीमों ने भाग लिया।

मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के खेल का आयोजन करना अपने आप में काबिले तारीफ है। पूरे क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उसे निखारने की जरूरत है। खिलाड़ियों को आगे लाने में पूरी मदद करूंगा, जो जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा, ताकि उनकी प्रतिभा को राज्य ही नहीं बल्कि देश स्तर पर पहचान मिल सके।

उन्होंने खेल के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलनी चाहिए। इस खेल के पहले दिन पहला मुकाबला सीदाबाड़ी सिधु कानू आदिवासी क्लब सहित गोपाल बाईद आदिवासी क्लब के बीच खेला गया ।

मौके पर एसीपी शान्तब्रत चंद्र ,सीआई शिबनाथ पाल ,बाराबनी ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष असीत सिंह , बाराबनी थाना ऑफिसर इंचार्ज अजय मण्डल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 13th, 2019 by kajal Mitra