Site icon Monday Morning News Network

बढ़ते कोरोना संक्रमण को दखते हुए प्रशासन द्वारा माईकिंग कर किया जा रहा लोगों को जागरूक

रानीगंज। फिर से एक बार कोरोना महामारी के बढ़ते संख्या को देखते हुए नगर निगम की ओर से बीते रात से जागरूकता के तौर पर माईकिंग शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में एकाएक 500 के करीब कोरोना वायरस पश्चिम बंगाल में पाए गए हैं।

कॉरपोरेशन के प्रशासनिक चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि एक के बाद एक त्यौहार संपन्न हुआ है, बहुत सारे लोग अन्य राज्यों से इस राज्य में आए हैं। यही वजह है कि इस महामारी का और को देखने को मिल रही है, आने वाले दिनों में जो भी त्यौहार आ रही है उसमें सत्तर्कता बरतें मांस का इस्तेमाल करें, दूरी बनाए रखें और तीसरी लहर ना आए इसके लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष रूप में स्वास्थ्य कर्मियों को सूचित किया गया है कि अधिक से अधिक जाँच की जाए। बेवजह लोग घरों से न जाए जरूरी पड़ने पर ही जाएं और भीड़भाड़ से पूरी तरह से बचें।

Last updated: अक्टूबर 24th, 2021 by Raniganj correspondent