मधुपुर। चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वाधान में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वेच्छा से प्रत्येक रविवार को पूर्ण बंदी का आयोजन किया गया है, ताकि क्षेत्र में संक्रमण का फैलाव ना हो। इसको देखते हुए रविवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मोती सिंह के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने शहर में खुले दुकान को स्वेच्छा पूर्वक बंद कराया गया।
मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मोती सिंह ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर के व्यापारियों संगठन के द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रत्येक रविवार को सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखी जाएगी।इसको लेकर शहर में दुकानदारों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर रविवार को बंद रखने की अपील की गई है।
मौके पर अशोक चौधरी,अमित दुधेरीया आदि चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य मौजूद थे।
Last updated: अगस्त 9th, 2020 by