चौपारण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम चरण में मुखिया एवं वार्ड सदस्यों पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्यों ने भरा अपना अपना नामांकन पत्र भरा । जिसमें मुखिया उम्मीदवार में महिला 99 और पुरुष 83 वार्ड सदस्यों में महिला 364एवं पुरुषों 198 सदस्यों पंचायत समिति से 64 महिला और 61 पुरुषों जिला परिषद से 7 महिला और 19 पुरुषों ने अपना नामांकन पत्र भरा गया ।
Last updated: अप्रैल 24th, 2022 by