Site icon Monday Morning News Network

अपराधियों के हौसले बुलंद पर, एक ही दिन में 5 घरों एवं दुकानों में की चोरी

बोर्रागढ़ क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बोर्रागढ़ व पी से महज 500 मीटर कि दूरी पर चोरों के द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया और किसी को कानो कान खबर तक नहीं हुई। इस मामले में हमारे मंडे मॉर्निंग अख़बार के सहयोगी श्रीकांत कुमार ने घटना स्थल पर जाकर भुक्तभोगी परिवार से बात की।

उन्होंने बताया कि यहाँ कुल पाँच घर के साथ दुकान में भी चोरी हुई है । चोरी हुए घरों में एक दिलीप कुमार नाम के व्यक्ति का है, जो कि अपने ग्राम गए हुए थे, दूसरे जो कि शिवराज चौहान, रामेश्वर नोनिया, शशि ओझा जो प्रज्ञा केंद्र संचालक है, उनके एल्बेस्टर शीट को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया गया है, इसके अलावे धीरज सिंह दुकानदार को भी चोरों ने नहीं बख्शा।

इस मामले में बोर्रागढ़ व पी प्रभारी से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले कि जाँच जारी है। अब यह बड़ा सवाल उठता है कि एक साथ पाँच जगहों पर चोरी हो जाती है, वो भी व पी से महज कुछ ही दूरी पर और सबके सब अनजान बने रहते हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिसिया अनुसन्धान जारी थी और अब पुलिस अपने स्तर से पेट्रोलिंग और बढ़ाने कि बात कह रही है।


बोर्रागढ़ श्रीकांत कुमार

Last updated: अक्टूबर 16th, 2020 by Arun Kumar