Site icon Monday Morning News Network

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पंजाबी मोड़ थारी प्रभारी शेख रियाजुदीन ने किया खाद्य सामग्री का वितरण

रानीगंज। लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से आज आम रास्ता ग्राम इलाके के लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर पंजाबी मोड़ थारी प्रभारी शेख रियाजुदीन ने कहा कि उपेक्षित इलाकों के बीच में आकर लायंस क्लब रानीगंज की ओर से आज जिस रूप से खाद्य सामग्री दी गई है और ऐसे समय में यह बहुत ही उपयोगी होगी। लायंस क्लब इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष डॉ० एसके बसु ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम पूरे जिला भर में 1 सप्ताह व्यापी चल स चल रही है।

हमारे लायंस क्लब में सेवा के अलावे कोई स्थान नहीं है लायंस क्लब रानीगंज पिछले 1 महीने में जिस रूप से आँखों का ऑपरेशन मुफ्त में करवाएं शिविर लगाए। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेश जिंदल सचिव मनजीत सिंह एवं संयोजक गया पांडे ने किए। कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका संजय बाजोरिया धन्यवाद पुलिस स्टाफ एवं कार्यक्रम का अध्यक्षता हर्ष खेतान ने किए।

Last updated: जनवरी 20th, 2022 by Raniganj correspondent