Site icon Monday Morning News Network

पंकज हत्याकांड में पिता को फर्द बयान में नाम लिखाने में हुई गलतफहमी, सुधार के लिए थाने में आवेदन

लोयाबाद कनकनी में गोली कांड से पंकज की हुई हत्या में अरुण चौहान को आरोपी बनाने के सवाल पर पंकज के पिता रमेश का बयान बदल गया। कहा दो अरुण होने से गलतफहमी हो गई थी। मामले में पुलिस को नया लिखित आवेदन देकर दूसरे अरुण चौहान उर्फ पकौड़ी का नाम आरोपियों की सूची में लाने को कहा है। ज्ञात हो कि पिता रमेश ने रांची बरियातू थाना में फर्द बयान दिया था।जिसमें कई लोग नामजद किया गया था। फर्द बयान में पहले अरुण चौहान पिता कोई और था।बाद में फर्द बयान में अरुण के पिता नाम की जगह पर ओवर राइटिंग कर अरुण चौहान पिता पृथ्वी चौहान किया गया।

मिर्तक के पिता ने लोयाबाद थाने में सुधार के लिए आवेदन दिया

बुधवार को मृतक पंकज के पिता रमेश जैसवारा ने फिर लोयाबाद पुलिस को आवेदन देकर अरुण चौहान पिता पृथ्वी चौहान का नाम एफआईआर से हटाने का आग्रह करते हुए अरुण चौहान उर्फ पकौड़ी पिता राधे चौहान का नाम डालने की बात कही है।पिता रमेश का कहना है कि एक ही नाम के दो व्यक्ति अरुण चौहान होने से गलतफहमी हो गई थी। उन्होंने कहा कि पृथ्वी चौहान के बेटे अरुण निर्दोष है।

आवेदन के आधार पर नाम बदल दिया जाएगा:-प्रभारी

थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि पिता रमेश के तरफ से आवेदन मिला है। रमेश के आवेदन के आधार पर अरुण के पिता का नाम बदल दिया जाएगा।

एएसपी मनोज स्वर्गयारी पहुँचे घटनास्थल पर

बुधवार 12 बजे के एएसपी मनोज स्वर्गयारी कनकनी पहुँच कर घटना स्थल का मुआयना किया। उस स्थान पर भी गए जहाँ पेट में गोली लगने के बाद पंकज तड़प रहा था। जब एएसपी पहुँचे तो आसपास के तमाम घर वाले अपने अपने दरवाजे बंद कर लिये थे।एक भी लोग घर के बाहर नहीं दिख रहे थे। इस दौरान एएसपी किसी ग्रामीणों से पूछताछ भी नहीं कर सके। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अभी जाँच चल रही है।जाँच के बाद स्थिति स्प्ष्ट हो पाएगी।

Last updated: सितम्बर 1st, 2021 by Pappu Ahmad