Site icon Monday Morning News Network

भाजपा की सांगठनिक बैठक में सोशल डिस्टेंस और नियमों की उड़ी धज्जियाँ

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देन्दुआ मोड़ स्थित मंगलवार को एक निजी होटल सभागार में सालानपुर ब्लॉक भाजपा पार्टी द्वारा सांगठनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना महामारी संबंधित सभी नियमों की जमकर धज्जिया उड़ाई गई। देश के प्रधानमंत्री जहाँ हर वक्त मास्क और दो गज की दूरी बनाए रखने की बात करते हैं। भाजपा ही अपने बैठक में सभी नियमों की धज्जियाँ उड़ा एक हॉल में ही लगभग 200 से अधिक लोगों को बिना सामाजिक दूरी के बैठने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान कई लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं दिखी और ना ही सेनेटाइजर की व्यवस्था ही कि गई थी। जबकि क्षेत्र में कुछ दिनों से निरन्तर कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। ऐसे में अगर सभा में उपस्थित कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ तो स्थिति गम्भीर हो सकती है।

कर्यक्रम के शुरू में आसनसोल के नव नियुक्त भाजपा पर्यवेक्षक सौरभ सिकदार द्वारा भारत माता और डॉक्टर श्यामपद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

उन्होंने ने कहा कि तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी में सिर्फ चोर ही सदस्य है, और लोगों को डरा कर राजनीति करती है। यह बात से क्षेत्र की जनता भलीभाँति परिचित है, इसलिए क्षेत्र से भाजपा को हमेशा बढ़त रहती है। उन्होंने ने कहा कि इस बार आसनसोल के सभी सात विधानसभा सीट पर भाजपा पार्टी ही जीतेगी। इसके लिए हमारे कार्यकर्ता पूर्ण रूप से जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है। इधर पत्रकारों ने आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो के विषय में पूछा की पूरे लॉकडाउन आसनसोल की जनता ने उन्हें नहीं देखा तो उनका जवाब बचकाना लगा, सौरभ सिकदार ने कहा कि अभी वो लॉकडाउन कर कारण दिल्ली में फंसे है, ट्रेन और फ्लाइट बन्द है इसलिये आसनसोल नहीं आ पा रहे है। फिर भी हमेशा कार्यकर्तओं से सम्पर्क में है।

गौरतलब यह है कि जब देश के दूर दराजों में रहने वाले मजदूर लॉकडाउन में भी पैदल घर वापस आ गये। और दिल्ली से कोलकाता के लिए निरंतर राजधानी ट्रेन और हवाईजहाज चल रही है। फिर भी वे आसनसोल की जनता से दूर है।

Last updated: अगस्त 18th, 2020 by Guljar Khan