आनंद साव के घर में निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने छापेमारी की। आनंद साव भेलाजोरिया में रहता है लक्ष्मी नगर में नया घर एक वर्ष पूर्व बनाया था। इस घर करोड़ रुपए का धंधा चला रहा है। जबकि झारखण्ड में यहाँ अनलीगल है मगर झरिया और धनबाद में गेगलीदर हावी है पूरे धनबाद जिला को प्रशासन को ठेंगा दिखा रहा है। गरीब मजदूर, किसान और बेरोजगार को सपना दिखाकर लखपति बनाने के नाम पर ठग रहे हैं।
निरसा में रोटरी थोक बिक्रेता पंडरा निवासी गुरुदेव रवानी, दयामे, पिंटू साव गोपीनाथपुर, अजीत साव लक्ष्मी नगर, नंद किशोर साव निरसा, बच्चू दे निरसा चौक, हारू और दो युवक को पुलिस ने लक्ष्मी नगर आनंद साव के घर से लिए हिरास्त में लिया।
Last updated: मई 5th, 2022 by