Site icon Monday Morning News Network

अंडाल थाना के एएसआई के नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर मांगे रुपये, शिकायत दर्ज

अंडाल। अंडाल थाना के एएसआई मनोज सिंघोराय के नाम पर फेसबुक में फेक आइडी बनाकर युवकों से पैसे ठगने का एक मामला प्रकाश आया। इस संबंध में अंडाल थाना के 12 नंबर और वर्कशाप के दो युवक अमीर मुस्तफा और अमित कुमार ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करायी।

युवकों ने बताया कि सुबह 9 बजे के लगभग एक मेसैज आया कि मैं बाहर हूँ, किसी जरूरी काम से मेरा एक छोटा से काम कर दो, उस फेक आइडी में मनोज सिंघोराय का अपना प्रोफाइल फोटो भी लगा हुआ है। मेसैज देखकर दोनों ने जबाब लिखा सर आप कहाँ है, तो फेक आइडी से जबाब आया में कोलकात्ता में हूँ किसी जरूरी काम से इस लिए गुगल एकांउट या पेटीएम से 6000/-हजार भेज दो, मैं संध्या तक वापस कर दूंगा। उसके बाद दोनों लिखा सर मेरा गुगल और पैटीएम दोनों एकाउंट नहीं है। फिर फेक एकाउंट से जबाब मिला की आप अपने किसी दोस्त से रुपया डलवा दो। यह जबाब आने के बाद दोनों ने कहा सर आप फोन किजिए पर किसी तरह का फोन नहीं आया और बाद में मेसैज दोबोरा नहीं आया। इस मेसैज के बाद दोनों को जब शक हुआ तो दोनों ने अंडाल थाना आकर एएसआई मनोज सिंघोराय से मुलकात कर घटना की जानकारी दिया। दोनों को मनोज सिंघोराय ने अपने साथ आसनसोल साइबर थाना ले जाकर साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराया।

शिकायत करने के बाद मनोज सिंघोराय ने  फेसबूक में एक पोस्ट किया कि आजकल मेरे फोटो के साथ एक फेक एकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांग रहा है। आज ही ऐसी घटना की जानकारी मिली है। अंडाल के दो युवकों को ऐसी ही फेक एकाउंट से मेसैज आया था। उसके बाद दोनों ने साइबर क्राइम थाना आसनसोल में शिकायत दर्ज कराया है। आप लोग सावधान रहे ऐसी कोई मेसैज आने के बाद हमसे संपर्क करें।

Last updated: सितम्बर 29th, 2020 by News-Desk Andal