लोयाबाद कनकनी में नाली विवाद को लेकर हुए हत्या मामले में पीड़ित परिवार के मदद के लिए हाथ बढ़ने लगे है। घटना में मृतक रोहन चौहान के छोटे भाई घायल रत्नेश चौहान के इलाज के लिए लोगों ने चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। कनकनी के सामाजिक कार्यकर्ता हरेन्द चौहान के नेतृत्व में लोग पीड़ित परिवार के मदद के लिए आगे बढ़े है। बुधवार को कनकनी चार नंबर में हरेन्द्र चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों व समाजसेवियो की बैठक हुई। बैठक में घटना में घायल रत्नेश चौहान के इलाज के लिए करीब तीन लाख रुपए चंदे के रूप में इकट्ठा किया गया।सामाजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र चौहान ने कहा कि पीड़ित परिवार के सहयोग के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।घायल को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने लोगों से पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की।बैठक में सिपाही चौहान, कन्हाई चौहान, श्रीराम चौहान, शिव कुमार चौहान, अजय चौहान, विनय चौहान, राकेश चौहान, नवल चौहान, अरूण चौहान, विकास चौहान आदि शामिल थे। बताया जाता है कि नाली विवाद को लेकर हुए चाकूबाजी की घटना में एक भाई रोहन चौहान की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। घटना में घायल रत्नेश चौहान का एक पैर काम नहीं कर रहा है, छाती में खून जम गया है, जिसका ऑपरेशन करना है।ऑपरेशन में काफी खर्च बताया जा रहा है।