Site icon Monday Morning News Network

मुनीडीह परियोजना में बीती रात हुई खान दुर्घटना मेंं दो की मौत, ढुल्लू महतो की पहल पर मिल मृतकों के परिजनों को मुआवजा

धनबाद। बीसीसीएल के मुनीडीह परियोजना में बीती रात करीब साढ़े आठ बजे दूसरी पाली में खान दुर्घटना हुई। जिसमें पुटकी प्रेमनगर निवासी ठेका मजदूर विजय यादव(45) की मौत तथा गंभीर रूप से घायल मुनीडीह के साबलडीह निवासी निर्मल गोराई(42) का केन्द्रीय चिकित्सालय धनबाद में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना की खबर मिलते ही मुनीडीह परियोजना में हड़कंप मच गई।

बुधवार को परियोजना के मेनगेट के समक्ष सुबह से ही वर्करों एवं यूनियन प्रतिनिधियों ने मुआवजा तथा आश्रित को नियोजन की मांग करने लगे। इसकी खबर मिलते ही बाघमारा विधायक ढुलू महतो मुनीडीह परियोजना पहुँचे और मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। फिर घंटों जीएम जे एस महापात्रा से वार्ता होने के बाद यह निर्णय लिया गया कि मृतकों के परिजनों को सोलह लाख (16,00000) रुपये का मुआवजा दिया गया। साथ ही कंपनी के इंश्योरेंस नियमानुसार 6-7 लाख अलग से दिलवाने के काम किया और मृतक दोनों परिवारों के एक एक सदस्य को नियोजन व मृतकों के सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा वो भी बीसीसीएल के डीएवी स्कूल में करवाने का काम किया।

विधायक ढुलू महतो ने यह निर्णय पूरे देश के सभी निजी क्षेत्र के ठेका मजदूरों की मृत्यु पर लागू करने की माँग भी की। जब तक निर्णय नहीं हुआ तब तक मृतक के परिजन मुनीडीह परियोजना में डटे रहे। वार्ता में इंदू प्रबंधन प्रतिनिधि आर के शर्मा,प्रमोद कुमार, सुरेश अमोलवार, पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह,झा.को.म.यू अध्यक्ष ए.के सहाय, अमरेन्दर सहाय मौजूद थे। दोनों मृतक के परिजनों तथा क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं टाइगर फोर्स के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 24th, 2021 by Arun Kumar