Site icon Monday Morning News Network

बाबुल की याद में उनके गोद लिए गाँव की ग्रामीण मुँड़वा रहें है सर

सालानपुर। आसनसोल लोकसभा से वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के गोद लिये गाँव के ग्रामीण उनके राजनीति छोड़ने की खबर पाकर सिर मूंडवा कर दुःख जता रहे है , ग्रामीणों ने बताया कि सांसद बाबुल सुप्रियो के गाँव को 7 साल पहले ही गोद लिया और आदर्श ग्राम बनाने का सपना दिखाया , पर 7 सालों में यहाँ उनके द्वारा सिर्फ सड़क , जल के लिये पंप, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं मछली प्लान की योजना को छोड़ और कुछ नहीं किया ।

ग्रामीणों ने बताया कि बाबुल सुप्रियो के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें लगा कि अब वे गाँव की ओर रुख कर गाँव को सच्च में आदर्श ग्राम बनाने की पहल करेंगे पर ग्रामीणों की यह आश भी टूटने वाला है। गाँव गोद लेते समय उन्होंने ने कहा था कि गाँव में अस्पताल , हाई स्कूल , पेयजल , रोजगार, पक्के के घर सभी उपलब्ध कराया जाएगा पर इतने दिनों बाद भी समस्या जस की तस है । हमारा गाँव अनाथ हो गया इसलिए हमलोग सिर मूंडवा रहे है ।

वही कई ग्रामीणों ने एमपी बाबुल सुप्रियो के प्रति नाराजगी जताते कहा कि बाबुल को बहुत पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिये था , जब से वे गाँव को गोद लिये है यहाँ लोग परेशान हो गये है, लॉकडाउन से लोग बेरोजगारी से लड़ रहे , गरीब परिवार भोजन के लिए परेशान है , बारिश में घर गिर रहे वे एक बार भी अपने दत्तक लिये गाँव देखने वे नहीं आये। उनका रहन और ना रहना एक सामान है, उनसे अच्छे तो तृणमूल कॉंग्रेस के बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय है , जो हर समय आते है हमारे गाँव में और हमारे लिये हमेशा खड़े रहते है ।

तृणमूल कॉंग्रेस सलानपुर ब्लॉक महासचिव भोला सिंह ने कहा कि आसनसोल एमपी को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था , उन्होंने कुछ आज तक क्षेत्र के लिये किया ही नहीं , एक गाँव को गोद लिया पर विकास कहा है आज आप पूरे बाराबनी विधानसभा में देखिये विधान उपाध्याय ने सभी गाँवों को गोद लेकर विकास किया है और कर रहे है।

भाजपा के स्थानीय सांसद प्रतिनिधि तिरत सेन ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से मैंने भी सुना कि वे राजनीति छोड़ रहे है यह हमारे लिए दुःख की खबर है, उनके द्वारा सिद्धाबाड़ी में बहुत विकास हुआ है , और जिन्हें विकास नहीं दिख रहा है , हो सकता है उन्हें जो चाहिए , वह नहीं मिला या फिर बस राजनीति किया जा रहा है ।

Last updated: अगस्त 2nd, 2021 by Guljar Khan