रानीगंज। कोलकाता कॉरपोरेशन चुनाव में तृणमूल कॉंग्रेस की भारी जीत के उल्लास में रानीगंज क्षेत्र में भी तृणमूल कॉंग्रेस के समर्थक हरा गुलाल से एक-दूसरे का अभिवादन किए ओर मिठाइयाँ बाँटी। जैसे-जैसे कोलकाता कॉरपोरेशन के चुनाव का परिणाम फल आते गई समर्थकों में उत्साह देखने को मिला रानीगंज टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कॉंग्रेस का कोई विकल्प नहीं है। फिर एक बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने सुश्री ममता बनर्जी के समर्थन में अपना मतदान देकर भारी विजय बनाई है। दूसरी ओर आज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के छात्र मैं तृणमूल कॉंग्रेस के बीजेपी उत्सव मनाए।
Last updated: दिसम्बर 21st, 2021 by