Site icon Monday Morning News Network

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में डेबो व गोबिंदपुर के फरियादी की फरियाद सुनी गई, कार्यक्रम रहा सफल

चौपारण प्रखंड के 26 पंचायत में से दो पंचायत छोड़कर 24 पंचायतों में शांति पूर्वक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बीडीओ सह सीओ प्रेमचन्द सिन्हा के नेतृत्व में संपन्न हो गया। जिसमे शनिवार को डेबो पंचायत में मुखिया सरिता देवी एवं गोबिंदपुर मुखिया उमा देवी के अध्यक्षता में डेबो पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला, उपप्रमुख प्रीति कुमारी शामिल थे। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में फरियादी पहुंचे और अपनी-अपनी समस्या को आवेदन के माध्यम से समाधान के लिए दिया। जिसपर कर्मियों ने ऑनलाइन इंट्री कर समाधान के लिए प्रोसेस में लगा दिया।

विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में यह जन कल्याणकारी योजना चलाकर आम जनता की विभिन्न समस्याओं का निपटारा घर पर ही ऑन द स्पॉट करा रही है। जो सरकार की दूरदर्शिता को दिखलाता है। वही कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का आवेदन लिया गया। इस क्रम में कई आवेदन भी प्राप्त हुए। साथ ही गोबिंदपुर पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने शिकायत किया कि मुखिया पंचायत में न रहकर हजारीबाग में रहती है। जिससे आमजनों को काफी परेशानी होती है। वही बीडीओ सह प्रभारी सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने बताया कि शिविर वृद्धा पेंशन के 16 विधवा पेशन 0, विकलांग पेंशन के 1, नया राशनकार्ड के 13, राशनकार्ड सुधार के 36 किसान क्रेडिट के 1, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 25 , फूलो झानो योजना के 2, कम्बल वितरण 60, स्वास्थ्य जांच के 67,लगान रसीद 3 ,सावित्री फुले बाई योजना के 153 आवेदन प्राप्त प्राप्त 317 स्वीकृत 215 लम्बित 102 रखा गया है। जिसे जांचोपरांत स्वीकृत किया जाएगा।

Last updated: नवम्बर 12th, 2022 by Aksar Ansari