बीते रात मंगल को बसरिया के श्री राम पार्क के बाहर मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई। इस घटना को सुन मुखिया प्रतिनिधि शिवनारायण पासवान एवं ग्रामीण वहां पहुंचे तो पता चला कि रात में कुछ लोग श्री राम पार्क में बैठकर जुआ खेल रहे थे और जो लोग जुआ खेल रहे थे उन्हीं लोगों में से राजेश रविदास पिता मुंशी रविदास ग्राम बसरिया का यह मोटरसाइकिल है जिसे किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा आग लगा दी गई। लगी आग को देखकर वहां के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस घटना की जानकारी मुख्य प्रतिनिधि शिव नारायण पासवान ने प्रशासन को भी दी और बताया कि बसरिया में जुआ बृहद पैमाने पर चलता है, खासकर दिवाली से छठ पूजा के पारण तक।
इसलिए उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बसरिया में हो रहे जुवा को प्रशासन सख्ती के साथ बंद कराने का काम करे, ताकि बसरिया का माहौल शांत रहे और किसी तरह की बड़ी अप्रिय घटना नहीं घटे। साथ ही उन्होंने बसरिया पंचायत की जनता और अगल-बगल पंचायतों से जो लोग यहां बैठकर जुआ खेलने आते हैं उन लोगों से भी निवेदन किया है की बसरिया को जुआ का अड्डा नहीं बनाएं, अगर अभी से लेकर छठ पूजा तक यहां कोई जुआ खेलते पकड़े जाएंगे तो मैं खुद उन्हें प्रशासन के हवाले करूंगा।
जुवा के खेल में भिड़े जुवाड़ी गुस्से में एक मोटरसाइकिल को किया खाक

Last updated: अक्टूबर 19th, 2022 by