Site icon Monday Morning News Network

जुलूस की शक्ल में ग्रामीण को आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम करने से पुलिस ने रोका, लोगों को नियोजन देने पर सहमति जताने के बाद आंदोलन समाप्त किया

लोयाबाद। थाना क्षेत्र के सेंद्रा पुल के समीप पुर्नवास की मांग को लेकर हिलटाप आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम करने के लिए जा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने बांस की बैरिकेडिंग कर रोक दिया। इस दौरान आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच नोक-झोंक भी हुई। पुलिस जब लोगों को आगे बढ़ने नहीं दिया तो आंदोलन कर रहे ग्रामीण वहीं पर धरना पर बैठ गए। अपनी मांगों के समर्थन में तथा बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी ।

आंदोलनकारियों का मोबाईल पर आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि डॉ० भक्ति सिंह के साथ हुई वार्ता के बाद ग्रामीणों का आंदोलन समाप्त हो गया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बाइस बारह तेतुलमूडी व सोलह दस गाँव के ग्रामीण जुलूस की शक्ल में कंपनी का चक्का जाम करने के लिए जा रहे थे। पहले से कंपनी का कैंप ऑफिस और उत्खनन स्थल जाने वाले रास्तों पर लोयाबाद जोगता व जिला पुलिस बल मोर्चाबंदी किए हुए था । जुलूस की शक्ल में जैसे ग्रामीण वहाँ पर पहुँचे पुलिस ने रोक दिया।


आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे बाबर अली दिनेश पासवान और जलाल अंसारी ने कहा कि इस परियोजना के संचालन से बाइस बारह तेतुलमूडी व सोलह दस मोहल्ले के रैयत और क्वार्टर में रह रहे लोग पूरी तरह से प्रभावित हैं। क्वार्टर में रह रहे लोगों को क्वार्टर और रैयतों को आरआर पालिसी के तहत सुरक्षित रूप से पुर्नवास व नियोजन दिया और उचित मुआवजा दिया जाए। ग्रामीणों की बात बीसीसीएल प्रबंधन और कंपनी नहीं मानेगी तो कंपनी को किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा।

बाबर अली ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि डॉ० भक्ति सिंह से फोन पर वार्ता हुई। डाक्टर साहब ने बाइस बारह के और लोगों को नियोजन देने पर सहमति जताने के बाद वे लोग अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। कंपनी के प्रतिनिधि डॉ० भक्ति सिंह ने कहा कि 75 प्रतिशत से अधिक ग्रामीणों को नियोजन दे चुके हैं। काम और आगे बढ़ने पर और ग्रामीणों को और नियोजन देने का आश्वासन दिया गया है । पुर्नवास कराने की जिम्मेदारी बीसीसीएल प्रबंधन की है।

Last updated: जनवरी 27th, 2022 by Pappu Ahmad