Site icon Monday Morning News Network

फुटबाल टूर्नमेंट में एसएस क्लब के खिलाड़ी ने अंतिम क्षण में एक गोल कर 5000 दर्शक को किया रोमांचित

लोयाबाद कोक प्लांट अंबेडकर मैदान में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को हुआ। एस एस क्लब लोयाबाद पावर हाउस और आदिवासी क्लब जूनियर लोयाबाद मुंडा पट्टी के बीच खेला गया। रोमांचक भरा इस खेल में एसएस क्लब के खिलाड़ी गुड्डू ने खेल के अंतिम क्षण में एक गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल का उम्दा प्रदर्शन कर करीब पाँच हजार हजार से अधिक दर्शकों को को रोमांचित कर दिया। विजेता टीम के कप्तान साकिब हसन को राम रहीम मो० असलम मंसूरी व राजकुमार महतो उप विजेता टीम के कप्तान दिलिप हेम्ब्रम को जिला परिषद के सदस्य प्रियंका पाल के प्रतिनिधि देवाशिष पाल तथा तीसरे स्थान पर रही टीम के कप्तान को पांडर कनाली पंचायत के मुखिया कुसुम देवी ने ट्रॉफी प्रदान किया।


खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए:-राम रहीम

अपने संबोधन में राम रहीम ने कहा कि फुटबॉल सिर्फ एक खेल नहीं है,इससे जीवन में बहुत कुछ सिखने को भी मिलता है। खेल को हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में हार जीत होते रहती है। उन्होंने क्लब को हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिये। देवाशिष पाल ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करने खिलाड़ियों को बधाई दी। मुखिया कुसुम देवी ने बानर सेना क्लब के सदस्यों इस तरह का खेल का आयोजन करने पर बधाई दी। कहा कि वह हमेशा क्लब को सहयोग करती हैं और करती रहेगी। मौके पर शाहरुख खान प्रेमशंकर मंडल बी डी राय पूनम प्रसाद सुदामा पासवान साहिन शम्स आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब के बजरंगी पासवान सुजीत पासवान अमित पासवान राजन रजक किशन सिंह गौतम कुमार छोटू कुमार राजा पासवान शिवम कुमार मनोज सिंह सूरज कुमार महाबीर कुमार आदि सदस्य सक्रिय योगदान रहा।

Last updated: अगस्त 16th, 2021 by Pappu Ahmad