पांडेश्वर । विधायक जितेंद्र तिवारी द्वारा छठ व्रतियों के लिये छठ घाटों का निरीक्षण करने के बाद कही कही घाट बनाने का कार्य जोरों पर है तो कही सफाई का कार्य किया जा रहा है । अजय नदी के किनारे छठ घाट बनाने और सफाई कार्य के साथ डालूरबांध छठ पूजा कमिटी द्वारा भी छठ घाट की साफ सफाई और व्रतियों के लिये सुविधाएं की व्यवस्था की जा रही है , पांडेश्वर थाना प्रभारी संजीव दे के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने छठ घाटों का सुरक्षा इंतजामो का जायजा लिया ।
छठ घाटों की सफाई और निर्माण भी जेसीबी मशीन लगाकर टीएमसी कर्मियों द्वारा किया जा रहा है । टीएमसी कर्मी कमलेश गुप्ता ने बताया कि छठ घाटों का निर्माण के साथ साफ सफाई और छठ व्रतियों की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की विधायक जितेंद्र तिवारी का आदेश के तहत हमलोग सभी टीएमसी कर्मी अपनी सेवा दे रहे है और छठ पूजा समाप्त होने तक हमलोग अपनी सेवा को जारी रखेंगे ।