Site icon Monday Morning News Network

डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्निशियन की परीक्षा में एक बार फिर धनबाद केंद्रीय चिकित्सालय के विधार्थीयो ने परचम लहराया

लोयाबाद। डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्निशियन की परीक्षा में एक बार फिर धनबाद केंद्रीय चिकित्सालय के विधार्थीयो ने परचम लहराया है। पिछले सेशन के परीक्षा में भी सीएचडी के ही छात्रों ने बाजी मारी थी। इस बार के 2019-सत्र की रांची स्थित रिम्स में हुई परीक्षा में रूपेश कुमार महतो ने प्रथम,प्रमोद कुमार मंडल द्वितीय एवं कुमारी श्रुति पांडेय ने तृतिय स्थान लाकर सीएचडी का नाम रौशन किया। इनकी इस कामयाबी पर डॉ० आर के ठाकुर,डा रणविजय प्रताप व डॉ० निर्मलेश महता ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

सीएचडी के चीफ लैब टेक्निशियन सलाम अंसारी ने बताया कि सीएचडी एवं एसएनएमएमसीएच में डीएमएलटी की पढ़ाई होती है। इस सेशन में कुल पंद्रह छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया जिसमें सीएचडी के छात्रों ने शत् प्रतिशत सफलता पायी है।कहा कि झारखंड सरकार से डीएमएलटी को मान्यता प्राप्त है।इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्र सहायक लेबोरेट्री टेक्निशियन बनते है।

Last updated: अप्रैल 17th, 2022 by Pappu Ahmad