Site icon Monday Morning News Network

रामकुमार खेतान ट्रस्ट द्वारा आयोजित वस्त्र वितरण कार्यक्रम में मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा मैं जब-जब रानीगंज आता हूँ कुछ सीखता हूँ

रानीगंज । सीताराम जी भवन में रामकुमार खेतान ट्रस्ट की ओर से आयोजित वस्त्र वितरण समारोह एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में नव निर्मित ऑपरेशन थिएटर एवं किचन का उद्घाटन समारोह के दरमियान आसनसोल नगर निगम के मेयर एवं विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मैं जब-जब रानीगंज आता हूँ कुछ सीखता हूँ। रानीगंज वासियों के साथ मेरा एक अलग सोंच बन गई है । मैं राजनीतिक कर्मी हूँ और हम लोग काम जरूर करते हैं लेकिन उसके पीछे एक स्वार्थ होता है लेकिन यहाँ के लोगों में देखता हूँ कि समाज को जो जरूरत है बिना मांगे ही समाज को देने का प्रयास करते हैं। यह निःस्वार्थ सेवा भाव बहुत कम देखने को मिलती है जो रानीगंज में आकर देखने को मिलती है। धन का उपार्जन करना धन कमाना सभी चाहते हैं करते भी हैं धनवान भी होते हैं लेकिन उनके पास दिल नहीं होता है ।

इस कार्यक्रम का संयोजन करते हुए आरपी खेतान ने कहा कि आज हम लोगों ने प्रयास किया है 500 लोगों को बस्तर देने का, मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में होने वाले खर्च का विवरण देते हुए कहा कि 37 लाख रुपए ऑपरेशन थिएटर के लिए खर्च हुआ है एवं ₹15 लाख किचन के लिए ।यदि इस अस्पताल के लिए 2 कट्ठे का एक जमीन का टुकड़ा मिल जाए तो आने वाले दिनों में हम लोग यहाँ एक रक्त अर्थात ब्लड बैंक इस शहर को समर्थित कर देंगे ।

इस मौके पर रानीगंज बोरो के प्रभारी पूर्ण शशि राय, आलोक बासु , आरिज जलेश ,जुगल किशोर गुप्ता, संजय पाते सरिया ,रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती ,संजय बाजोरिया , विजय खेतान प्रमुख मंच पर थे।

Last updated: अक्टूबर 20th, 2020 by Raniganj correspondent