Site icon Monday Morning News Network

अखिल भारतीय किन्नर समाज की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह में धनबाद किन्नर समाज कि अध्यक्ष सुनैना देवी ने सरकार से वृद्धा पेंशन सहित कई कीं

अखिल भारतीय किन्नर समाज का तीन दिवसीय महाधिवेशन का आज समापन कार्यक्रम हुआ। किन्नर समाज कि झारखण्ड प्रमुख अध्यक्ष छमछम देवी कि ओर से भागा के अनिल टाकीज़ में यह कार्यक्रम आयोजित कि गई थी जिसमें कि देश के कोने-कोने से लगभग एक हजार कि संख्या में किन्नर उपस्थित हुई थीं।


झारखण्ड सरकार से थर्ड जेंडर के रूप में मान्यता व विर्द्धापेंशन समेत कई माँगो को इस अधिवेशन के जरिये रक्खा गया। इस मौके पर धनबाद किन्नर समाज कि अध्यक्ष सुनैना देवी ने कहा कि हम किन्नर इस समाज के ही हैं फराटेदार अंग्रेजी बोलते हुए उन्होंने अपनी मन कि व्यथा बतलाई और कहा कि हमसबको भी समाज के और लोगों कि तरह जिंदगी जीने का हक़ हैं हमसब भी इसी समाज से हैं और सरकार से हमारी कुछ मांगे है जिससे कि हमसब भी इस समाज में रहकर अपनी आगे कि जिंदगी को और सुसज्जित ढंग से जी पाए।

इस मौके पर धनबाद किन्नर अध्यक्ष को लेखक सह पत्रकार ने अरुण कुमार ने अपनी लिखी पुस्तक आवर स्प्रिट बी प्रोफेशनल फॉर लाइफ भेंट स्वरुप में दी वहीँ सुनैना देवी ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपकी यह पुस्तक समाज को आइना दिखाने का काम करें वाकई में इनलोगों से मिलकर आज एक बात समझ में आई कि सरकार को इन थर्ड जेंडर के बारे में एक बार अवश्य सोचना चाहिए कि ये भी हमारे समाज के ही अंग हैं और झारखण्ड सरकार भी और राज्य कि तरह इनको भी सामान रूप से जीने का अधिकार दें जिससे कि इनकी ज़िंदगी भी बेहतर हो और इनसबों के जीने के सलीके में भी बदलाव हो।

Last updated: सितम्बर 24th, 2021 by Arun Kumar